डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को हुगली के फुरुशुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को देश का अब तक का सबसे खराब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बताया। सीपीआईएम और टीएमसी से बीजेपी में गए नेताओं पर भी ममता ने निशाना साधते हुए कहा कि हमारे कुछ मीर जाफर भी बीजेपी में चले गए हैं जिनके पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं था।
क्या कहा ममता बनर्जी ने?
-भारतवर्ष में ऐसी सरकार मैंने पहले कभी नहीं देखी।
-मैं 7 बार सांसद रह चुकी हूं। मैंने बहुत सी सरकार देखी हैं।
-लेकिन इतना खराब प्रधानमंत्री और इतना खराब गृह मंत्री और इतनी खराब सरकार मैंने कभी नहीं देखी।
-जो सरकार में रहकर लोगों का कत्ल करते हैं और रोज झूठ बोलते हैं कि बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ इसीलिए बंगाल में परिवर्तन की जरूरत है।
-अरे परिवर्तन नारा तो मेरा ही दिया हुआ है। मैं कहती हूं मैं खुद से जब तक नहीं जा रही हूं तब तक मुझे कोई नहीं हटा सकता।
-हमारे कुछ मीर जाफर भी बीजेपी में चले गए हैं जिनके पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं था।