नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी को फर्जी कंपनियों से चंदा लेने का आरोप में ईडी का नोटिस मिला है। नोटिस के बाद आप ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के बढ़ते प्रभाव से भाजपा घबरा गई है और इसलिए सरकारी एजेंसियों का गलत उपयोग कर रही है। इस नोटिस के बाद आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच फिर सियासी जंग तेज होने के आसार हैं।
दरअसल ईडी ने 2017 नें चार फर्जी कंपनियों के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केस दर्ज किया था। इन कंपनियों पर आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख रुपये का चंदा देने के भी आरोप हैं। पूरा मामले साल 2014 का बताया जा रहा है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटिस को लेकर केंद्र पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में उन्होंने हमें आईटी विभाग, सीबीआई, दिल्ली पुलिस से हराने की कोशिश की, लेकिन हम 62 सीटें जीतने में कामयाब रहे। जैसे ही हम पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात में आगे बढ़ रहे हैं, हमें ईडी का नोटिस मिला है। भारत के लोग ईमानदार राजनीति चाहते हैं, बीजेपी की ये रणनीति कभी सफल नहीं होगी, इससे हम और मजबूत होंगे।’
आम आदमी पार्टी को फर्जी कंपनियों से चंदा लेने का आरोप में ईडी का नोटिस मिला है। नोटिस के बाद आप ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के बढ़ते प्रभाव से भाजपा घबरा गई है और इसलिए सरकारी एजेंसियों का गलत उपयोग कर रही है। इस नोटिस के बाद आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच फिर सियासी जंग तेज होने के आसार हैं।
दरअसल ईडी ने 2017 नें चार फर्जी कंपनियों के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केस दर्ज किया था। इन कंपनियों पर आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख रुपये का चंदा देने के भी आरोप हैं। पूरा मामले साल 2014 का बताया जा रहा है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटिस को लेकर केंद्र पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में उन्होंने हमें आईटी विभाग, सीबीआई, दिल्ली पुलिस से हराने की कोशिश की, लेकिन हम 62 सीटें जीतने में कामयाब रहे। जैसे ही हम पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात में आगे बढ़ रहे हैं, हमें ईडी का नोटिस मिला है। भारत के लोग ईमानदार राजनीति चाहते हैं, बीजेपी की ये रणनीति कभी सफल नहीं होगी, इससे हम और मजबूत होंगे।’
आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, बीजेपी चुनाव में आप को खत्म नहीं कर सकी, इसलिए अब उसका चरित्र हनन कर रही है। मोदी सरकार के फेवरेट एजेंसी ईडी ने आप को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत लव लेटर लिखा है। मोदी सरकार आप के पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और उत्तराखंड में उदय को लेकर डरी हुई है। अरविंद केजरीवाल के कार्यकर्ता ऐसे 2 कौड़ी की नोटिस से नहीं डरने वाले हैं।’

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)