
बुलंद आवाज न्यूज नेटवर्क
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तिफा दे दिया है! पूर्व पोलीस कमिशनर परमबीर सिंह ने सौ करोड वसुली का आरोप लगा था इससे पहले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिशनर परमबीर सिंह के आरोप पर बॉम्बे हायकोर्ट ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बडा फैसला सुनाया था हायकोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआय जांच का आदेश जारी किया है

हायकोर्ट मे 15 दिन के भितर जाच रिपोर्ट सौपने को भी कहा है परमबीर सिंह ने गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ हायकोर्ट मे सौ करोड रुपये वसुली की याचिका लगाई थी! याचिका पर फैसला सुनाते हुए बॉम्बे हायकोर्ट ने कहा कि परमबीर सिंह के आरोप गंभीर है
इस मामले मे एफआयआर दर्ज हो चुकी है पुलिस जांच की जरूरत है उच्च न्यायालय ने कहा की अनिल देशमुख पर आरोप लगे है इसकी जांच के लिए पुलिस पर निर्भर नही रह सकते है! इसकी प्राथमिक और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआय की आवश्यकता है !