डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रामायण टीवी सीरीज में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में होने जार रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के दिल्ली स्थित कार्यालय में अरुण गोविल ने पार्टी की सदस्यता ली है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे।
क्या कहा अरुण गोविल ने?
अरुण गोविल ने कहा कि इस समय जो हमारा कर्तव्य है वो करना चाहिए। मुझे राजनीति आज से पहले समझ नही आती थी, लेकिन मोदी जी ने जब से देश को संभाला है तब से देश की परिभाषा ही बदल गई। मेरे दिल दिमाग़ में जो होता है कर देता हूं। अरुण गोविल ने कहा कि अब मैं देश के लिए योगदान देना चाहता हूं और इसके लिए हमें एक मंच की जरूरत है और बीजेपी आज सबसे अच्छा मंच है। उन्होंने कहा कि पहली बार मैंने देखा कि ममता बनर्जी को "जय श्री राम" के नारे से एलर्जी हुई। जय श्री राम केवल एक नारा नहीं है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.